हरिद्वार। आबकारी की दुकान आवंटन होने के बाद भी संचालित नही करने पर जिलाधिकारी ने उक्त लाईसेंस को निरस्त करते हुए जमानत की धनराशि जब्त कर ली है। अब दुकान की दुबारा आवंटन प्रक्रिया होगी। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन, आबकारी अनुभाग की अधिसूचना के एवं प्रचलित आबकारी नियमों में दी गयी व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2020-21 की अवधि 01.04.2020 से 31.03.2021 तक विदेशी मदिरा की दुकान सिविल लाईन,बस अड्डा 19 मार्च को जिला स्तरीय आवंटन समिति के अनुमोदनोपरान्त गोधन सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गुरूड़ा तहसील व जिला अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड के नाम आवंटित की गई थी। गोधन सिंह द्वारा अपना अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर दुकान संचालन में असमर्थता व्यक्त की गई है एवं आवश्यक औपचारिकताएं भी समयान्तर्गत पूर्णं नहीं की गई हैं। प्रचलित आबकारी नियमों में दी गई व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2020-21 की अवधि 01.04.2020 से 31.03.2021 तक हेतु विदेशी मदिरा की दुकान सिविल लाईन,बस अड्डा का गोधन सिंह पुत्र रामसिंह निवासी गुरूड़ा तहसील व जिला अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड के नाम किया गया आवंटन गोधन सिंह के जोखिम पर निरस्त किया जाता है एवं उनके द्वारा जमा धरोहर धनराशि को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किया जाता है। उक्त दुकान की पुर्नव्यवस्थान की कार्यवाही नियमों में दी गयी व्यवस्थानुसार की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment