मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुचकर शुरू की जांच
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी। हत्या की वजह रंजिशन बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। एसएसपी, सीओ सदर आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के अलावा आसपास के लोगों सहित परिवार से जानकारी ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्रान्गर्त अलीपुर गांव में सोमवार की दोपहर आरिफ पुत्र शईद हसन उम्र 30 वर्ष की उसके ही बाग में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर बहादरबाद एसओ गोविन्द कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद आलाधिकारियों को सूचना दी। दिनदहाडे युवक की हत्या की सूचना पर एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, सीओ सुश्री पूर्णिमा गर्ग सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी व सीओ सदर ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों सहित पीडित परिवार से घटना के सम्बंध् में जानकारी ली। पुलिस की माने तो बीती शाम को मृतक का किसी बात को लेकर गांव के ही एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। आरोप हैं कि युवक ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात की जानकारी प्रकाश में आने पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आरिफ की हत्या की वजह रविवार की शाम को गांव में हुई मारपीट की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस आरिफ की हत्या की वजह जानने में जुट गयी है। गांव में बीती शाम की घटना को ही हत्या की वजह मानकर चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि घटना का आरोपी अपना ट्रेक्टर लेकर आरिफ के घर से आगे से निकला। ट्रेक्टर से आरिफ के घर के बाहर लगा समरवल से ट्रेक्टर के टकरा गया।बताया जा रहा हैं कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप हैं कि आरोपी पक्ष ने आरिफ के पिता के साथ मारपीट कर दी। जिससे गुस्साएं आरिफ पक्ष ने ट्रेक्टर का क्षतिग्र्रस्त करते हुए मारपीट की गयी। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों में हुई मारपीट को लेकर रात को गांव में पंचायत बैठी। जिसमें तय हुआ कि ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त की भरपाई आरिफ पक्ष करेगा। जिसपर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। अगर आरिफ की हत्या की वजह यही घटना निकलती हैं तो साफ हो जाता हैं कि समझौता होने के बाद भी कही ना कही आरोपी पक्ष में आरिफ पक्ष के खिलाफ रजिंश की चिंगारी सुलगती रही। जिसका परिणाम सोमवार को देखने को मिला। सीओ सदर सुश्री पूर्णिमा गर्ग के अनुसार दिनदहाडे एक युवक की बाग में गोेली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी मिली हैं कि बीती शाम मृतक का गांव के युवक के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ग्रामीणों सहित परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment