हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच सरकार द्वारा बाजारों के खुलने के समय में बढ़ोत्तरी के खिलाफ व्यापारियों का विरोध जारी है। गत दिवस भी कई व्यापार मण्डलों ने समय बढ़ाने का विरोध किया और अब कनखल के व्यापारियों ने बाजार का समय बढ़ाने पर कड़ा एतराज जताया है। व्यापारियों का कहना है कि एक हरिद्वार में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बाजारों को समय बढ़ाने से स्थिति बेकाबू हो सकती है।शनिवार को कनखल के मिश्रा मार्केट में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की। व्यापारी महेंद्र अरोड़ा ने कहा कि बाजार का समय बढ़ाना शासन- प्रशासन का गलत निर्णय है। लॉकडाउन के बाद से लोग अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़ कम ही खरीदारी कर रहे है। ऐसे में सुबह सात से चार बजे का समय पर्याप्त था। उन्होंने कहा अब शाम को बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इससे लोगों में संक्रमण बड़े स्तर पर फैल सकता है। व्यापारी प्रमोद शर्मा और मुकेश मोदी ने कहा कि संक्रमण बढ़ने की स्थिति में रियायतें को कम किया जाना था। लेकिन सरकार संक्रमण के संभावित खतरे के बावजूद छूट को बढ़ा रही है। व्यापारी अरविंद गोयल और प्रणव वत्स ने कहा सरकार को अपने निर्णय पर पूर्नविचार करना चाहिए। व्यापारियों ने समय को बाजार खुलने के समय को सुबह से सात से शाम चार तक करने की मांग की। बैठक के दौरान जोगेश वर्मा, हरीश अरोड़ा, सुनील, अरुण ठाकुर, नितिन, शालु भाटिया, महेश भाटिया, नरेश अरोड़ा, आनंद, मनोज रस्तोगी, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment