हरिद्वार। विशेष श्रमिक टेªन से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। बंगलौर से दसवे श्रमिक टेªन से आये प्रवासियों को जांच के बाद उनके गृह जनपदों के लिए बसों से भेजा गया। प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सत्यापन कराया। आने वाले यात्रियों में हरिद्वार सहित चार जनपदों के प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया,जबकि बाकी यात्रियों को उनके गृह जनपदांे के लिए भेजा गया।शनिवार सुबह बंगलौर से आयी श्रमिक टेªन से 1726 प्रवासियों को लेकर पहुची,। श्रमिक टेªन से देहरादून के 164,टिहरी के 1009,पौड़ी के 142,चमोली के 105,रूद्रप्रयाग के 130,उत्तरकाशी के 101,पिथौरागढ़ के 4,चम्पावत के 2,बागेश्वर के 4,अल्मौड़ा के 11,नैनीताल के 7,उधमसिंह नगर के 13 के अलावा हरिद्वार के 32 निवासी शामिल है। इसके अलावा यूपी के 02प्रवासी भी शामिल है। प्रशासन ने हरिद्वार के निवासियों को होटल ड्रीमलैण्ड बहादराबाद,उत्तरकाशी के 101निवासियों को क्रिस्टल गंगा,चमोली के 105 निवासियों को क्लाॅसिक रेजीडेसी तथा रूद्रप्रयाग के 130निवासियों को होटल रूद्राक्ष भोपतवाला में क्वारंटाइन किया गया है। क्वांटाइन सेंटर में ठहराये गये लोगों की स्क्रीनिंग और सैम्पल लिये जायेंगे,जिसकी रिर्पोट आने तक उन्हें क्वारंटाइन में रखा जायेगा। टेªन के पहुचने के समय अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा,एसपी जीआरपी टीसी मंजूनाथ,एसपी सिटी कमलेश उपाधाय,नगर मजिस्टेªट,जगदीश लाल,उपजिलाधिकारी कुश्म चैहान,सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment