हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हिल बाईपास मार्ग पर स्कूटी सवार महिला से चेन स्नेचिग के मामले में पीड़ित परिवार ने दो दिन बाद पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चेन लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को ज्वालापुर के मोहल्ला मेहतान निवासी एक परिवार ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रिश्तेदार की मौत होने पर हरिद्वार जा रहा था। राधिका स्कूटी पर पीछे चल रही थी। जबकि उनके जेठ व अन्य लोग अलग-अलग वाहनों पर आगे चल रहे थे। हिल बाईपास मार्ग पर पीछे से एक बाइक सवार युवक राधिका की बगल में पहुंचा और झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली। इससे पहले कि राधिका कुछ समझ पाती, पलक झपकते वह फरार हो गया। शोर मचाने पर परिवार के बाकी लोग रुक गए। लेकिन तब तक चेन स्नेचर आंखों से ओझल हो चुका था। चेन स्नेचिग की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और नाकेबंदी कर चेकिग शुरू की। लेकिन चेन स्नेचर का कुछ पता नहीं चल सका। रिश्तेदारी में मौत होने के चलते पीड़ित परिवार फौरन लिखित तहरीर देने नहीं आ सका। गुरुवार को उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर दी। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment