हरिद्वार। देहरादून से रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हरिद्वार से 197 प्रवासी यात्री सवार हुई। प्रवासी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद सभी को सीएमओ हरिद्वार की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया है। शाम पांच बजे ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई। शुक्रवार को रायपुर के लिए श्रमिक स्पेशल शाम सवा चार बजे देहरादून से हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार से ट्रेन में 197 यात्री सवार हुए। कुल 1165 यात्रियों को लेकर शाम पांच बजे ट्रेन हरिद्वार से रवाना हुई। इससे पहले यात्रियों को सेनिटाइज किया गया। थर्मल स्क्रीनिग के बाद इन्हें सीएमओ की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने दिव्यांग और बुजुर्गों यात्रियों की मदद की। उनके सामान उठाने के साथ ही व्हील चेयर से उन्हें उनके कोच तक पहुंचाया। इस दौरान सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसीएमओ एचडी शाक्य, एएसपी मनोज कत्याल, जीआरपी एसओ अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment