हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्द्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन का चेयरमैन बनाए जाने पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि डा.हर्षवर्द्धन के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस जैसी महामारी से दुनिया को बचाने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि डा.हर्षवर्द्धन ने डब्ल्यूएचओ में चेयरमैन बनने पर वैश्य समाज की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। मां गंगा के आशीर्वाद से अवश्य ही डा.हर्षवर्द्धन कोरोना की इस जंग में सफलता अर्जित करेंगे। महावीर मित्तल व जयभगवान गुप्ता ने कहा कि कोरोना का संकट देश दुनिया में बना हुआ है। डब्ल्यूएचओ में चेयरमैन बने डा.हर्षवर्द्धन ऊर्जावान तरीके से जुटकर इस महामारी को समाप्त करने में अपनी क्षमताओं को अवश्य दर्शाएंगे। इस दौरान डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, राजीव गुप्ता, एसके गुप्ता, सुमित गोयल, रविन्द्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, महावीर मित्तल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment