हरिद्वार। देहरादून से 14 मई को लापता हुए आइआरबी प्रथम के जवान का शव हरिद्वार में गंगनहर से बरामद हुआ है। मूलरूप से टिहरी जिले के चंबा निवासी जवान देहरादून में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तैनात था। जवान ने आत्महत्या की है या मौत के पीछे कोई और कारण है, यह फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बारे में देहरादून की पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस के मुताबिक बेलपड़ाव स्थित आइआरबी प्रथम का जवान नवीन सजवान पिछले काफी समय से देहरादून स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तैनात चल रहा था। उसने देहरादून में ही नेहरू कॉलोनी में मकान लिया हुआ था। लेकिन बीते 14 मई को नवीन सजवान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जवान के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर नेहरु कॉलोनी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस और जवान के परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए थे। वहीं, मंगलवार को हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर पर बने पथरी पावर हाउस में एक युवक का शव फंसा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, गैस प्लांट चैकी प्रभारी सतेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त आइआरबी जवान नवीन सजवान के रूप में होने पर देहरादून की पुलिस को सूचना दी गई। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जवान की गुमशुदगी देहरादून में पहले से दर्ज है। जांच में ही यह पता चल पाएगा कि नवीन हरिद्वार कब और क्यों आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment