हरिद्वार। देश को कोरोना के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की कामना को लेकर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विशेष यज्ञ का आयोजन किया। अनुष्ठान में कोरोना से मुक्ति और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ कोरोना से डटकर जंग लड़ने का संकल्प भी दोहराया गया। गुरुवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में यज्ञ करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत सहित आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर आपदा से जूझ रहा है। भारत प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रहा है। राष्ट्र पर जब जब संकट आया है, ऋषि मुनियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा संत समाज देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो और समस्त देशवासी स्वस्थ हों, हर तरफ खुशहाली व उन्नति हो, देश में सबकुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए, ऐसी कामनाओं को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया है। विधि विधान से यज्ञ का आरम्भ कर कोरोना मुक्ति के लिए आहूतियां डाली गई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भले ही फिलहाल उत्तराखंड में कोई जिला रेड जोन में शामिल ना हो। यज्ञ में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा भी शामिल हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment