हरिद्वार। ग्रामीण कल्याणकारी समिति ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया। फेरुपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी राजन सिंह, पथरी थाना प्रभारी सुखपाल सिंह मान, फेरुपुर चैकी इंचार्ज, एल आई यू इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट, सभी कॉन्स्टेबल, पोस्टमैन, सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता उत्तम सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी का अहम योगदान कर रहे है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दिनरात अथक मेहनत कर ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराया। कदम कदम पर वायरस के खतरे के बीच पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक, सफाई कर्मी अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। सीओ राजन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस एक लाइलाज बीमारी है। सतर्कता व जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। लाॅकडाउन का पालन करे। बिना बेवजह घर से बाहर ना निकलें। माॅस्क पहनें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें। इस दौरान जगपाल सिंह सैनी ,उत्तम सिंह चैहान, सतेंद्र चैहान, मनोज कुमार, तंजीम अली, संजय, समाजसेवी शेरअली आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment