हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन चार के दूसरे दिन पंचपुरी में अधिकतर दुकानें खुली। लाॅकडाउन चार के चैथे चरण में जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को जारी दिशा निर्देश के बाद मंगलवार को हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह सात बजे से चार बजे तक सभी दुकानें खुली। विभिन्न क्षेत्रों में दुकानें खुलने पर बाजारों में रौनक दिखी। लाॅकडाउन के कारण लगभग दो महीने बाद दुकानें खुलने से व्यापारियों ने राहत महसूस की। कोरोना वायरस के चलते लागू लाॅकडाउन एक,दो तथा तीन में केवल राशन, दूध, दवा आदि की दुकानें खोलने की ही अनुमति प्रशासन द्वारा की गयी थी। 14दिनों के लागू लाॅकडाउन का चैथा चरण शुरू होने पर प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी की ओर से सोमवार देर रात जारी आदेश के बाद मगलवार को सवेरे सात बजे से चार बजे तक अधिकतर दुकानें खोलने की अनुमति दी गयी है। मंगलवार को शहर में जूता, कपड़ा, सैलून, गिफ्ट गैलरी आदि तमाम तरह की दुकानें खुली। व्यापारी विपिन गुप्ता ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि दुकानें तो निर्धारित समय के लिए खोल दी गयी हैं। लेकिन व्यापारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन भी समय समय पर मुख्य बाजारों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करती रहे। पुलिस के आला अधिकारी मुख्य बाजारों में निरीक्षण के लिए पहुंचते रहें। जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम तो होगी ही साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी हो सकेगा। छोटे मझोले लघु व्यापारियों को भी बाजार खुलने से राहत मिल सकेगी। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चैक बाजार, गुरूद्वारा रोड़, पीठ बाजार के अलावा हरिद्वार व कनखल के सभी बाजार खुले रहे। लोगों ने भी अपने घरों के जरूरी सामानों की खरीददारी की। रोजेदारों में बाजारों में खरीददारी कर अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं को खरीदा। महिलाओं ने भी जरूरी चीजें खरीदते हुए दुकानें खुलने का फायदा उठाया। लोगों में बाजारों के खुलने के बाद चेहरे पर संतोष देखने को मिला।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment