हरिद्वार। कोरोना आपदा के बीच श्रीमहंत रवींद्रपुरी का सेवा अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के संज्ञान दिलाने पर दिगंबर अणी, निर्मोही व दिगम्बर अखाड़ा के लिए 33.5 कुंतल राशन की व्यवस्था की। मेला अधिकारी दीपक रावत व संतगणों ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का आभार जताया। कोरोना आपदा का प्रकोप बढ़ने के बाद से ही मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने उन्हें बैरागी कैंप स्थित अनि, निर्मोही व दिगम्बर अखाड़े के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने उनके लिए 33.5 कुंटल राशन की व्यवस्था की। मंगलवार को श्रीमहंत रविंद्रपुरी और कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बैरागी कैंप पहुंचकर खुद राशन वितरित किया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में संत कैसे राष्ट्र रक्षा के लिए खुद को समर्पित करते हैं, श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इसे बखूबी तौर पर कर दिखाया है। शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी खड़े रहे और निरंतर प्रदेश भर के दीन हीन, असहाय, गरीब लोगों की मदद की। श्रीमहंत ने लॉकडाउन के चलते हरिद्वार में फंसे दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं का भी पूरा ख्याल रखा और अतिथि देवो भव की भावना को साकार किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने स्वयं इस कार्य की देखरेख करते हुए अपने निर्देशन में 15 कुंतल आटा, 15 कुंतल चावल, 1 कुंतल दाल, डेढ़ कुंतल चीनी, तीन टीन रिफाइंड वितरित कराया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रामरतन गिरी, एडीएम अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, मां मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनिल मंत्री, टीना आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment