हरिद्वार। चंडीघाट स्थित नमामी गंगे घाट पर रखी संत रविदास की मूर्ति को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रतिमा अपनी जगह से अलग सीढियों पर पड़ी मिली। सूचना पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना पर नाराजगी जताई। उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने करीब छह माह पहले चंडीघाट स्थित नमामी गंगे घाट पर संत रविदास की कथा की था। उस समय मंच पर लगी मूर्ति को कार्यक्रम समाप्ति के बाद घाट पर ही एक जगह पर स्थापित कर दिया था। तभी से अनुयायी वहां पूजा पाठ करने लगे थे। मंगलवार को कुछ लोग घाट पर पहुंचे तो मूर्ति अपनी जगह से गायब मिली। लोगों ने मूर्ति को आस पास ढूंढा तो गंगा घाट की सीढ़ी पर मिली। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने उसे गंगा में प्रवाहित करने का प्रयास किया है। इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे गए। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। विधायक का कहना था कि धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस मान रही है कि यह काम किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का हो सकता है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना था कि पुलिस यहां गश्त करती है और घाट पर रखवाली के लिए कर्मचारी भी तैनात हैं। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment