हरिद्वारः कोविड-19 ड्यूटी में तैनात शिक्षक के साथ मारपीट मामले में शिक्षक संगठनों की लामबंदी के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक संगठनों के आक्रोश व उनकी मांग का हवाला देते हुए पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि प्रकरण में राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री जितेंद्र चैधरी, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह, महामंत्री रविद्र रोड, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, महामंत्री जितेंद्र पुंडीर व कोरोना ड्यूटी में तैनात महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, अमर क्रांति, रविद्र कुमार, अश्वनी, विजय पाल, मनीष कौशिक, अवधेश पालीवाल आदि की ओर से अलग-अलग प्रत्यावेदन देकर शिक्षक से मारपीट के आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। घटना से शिक्षकों में रोष है। कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है, इसलिए उचित कार्रवाई की जाए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment