हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीडित किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो ऐक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक आरोपी युवक अभी फरार बताया जा रहा है,जबकि किशोरी के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को घर में अकेला देख चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के माता-पिता जब खेत से वापस लौटे तो किशोरी गुमसुम दिखाई दी। मां ने वजह पूछी तो किशोरी ने आप बीती सुनाई। घटना की जानकारी लेने के बाद चाचा पीड़ित किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी के साथ गांव के ही रहने वाले चार युवकों ने दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। तीन युवक विशाल पुत्र मांगेराम, अमित पुत्र पवन, विनय पुत्र राजपाल को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक युवक नितिन पुत्र धारा भाग निकला है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी अभी फरार है
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment