हरिद्वार। लॉकडाउन के चलते बिजली, पानी के बिल और स्कूल-कॉलेज की फीस तीन महीने के लिए माफ करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले भर में धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने घर व कार्यालयों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपना विरोध जताया। हरिद्वार के खन्नानगर में धरना देते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों के काम धंधे बंद हैं। ऐसे में बिजली, पानी के बिल कम से कम तीन महीने के लिए माफ होने चाहिए। निजी स्कूल भी फीस के लिए लोगों को परेशान कर रहे हैं। सरकार को स्कूलों की फीस भी माफ करानी चाहिए। हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों की खराब आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। यूथ कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए। अलग-अलग जगहों पर धरना देने वालों में अमन गर्ग, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, राजीव चैधरी, अरशद ख्वाजा, रवि बाबू शर्मा, जोनी राजोर, प्रमोद, मकबूल कुरैशी, छम्मन पीरजी, सुनील, मयंक, विकास, मनु विशाल, फरीद मलिक, नासिर गौड़, अंकित चैहान आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment