हरिद्वार। सेव एनिमल के सदस्यों द्वारा पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं को चारा देने की मुहिम लगातार जारी है। टीम के सदस्य धर्मनगरी की सड़कों पर टोलीयां बनाकर गाय, बंदर, कुत्ते, पक्षियों को आदि को चारे के साथ साथ बंदरों को गुड़ चना, दूध ब्रेड, दाना आदि देने का काम कर रहे हैं। अवनित अरोड़ा ने बताया कि आवारा पशुओं के खाने की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है। टीम के सदस्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर भूखे घूम रहे पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अवनीत अरोड़ा ने कहा कि पशु पक्षी भी हमारे जीवन का हिस्सा हैं। पशुओं से सभी को लगाव रखने की आवश्यकता हैं। मानव मानव की सेवा में लगा रहता है। लेकिन हमें सड़कों पर घूम रहे पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए। हमारी टीम जटवाड़ा पुल, भेल मार्ग, भूपतवाला, चण्डी पुल, कनखल, जगजीतपुर, ज्वालापुर के विभिन्न सड़कों पर पशुओं को खाना खिलाने का काम कर रही है। टीम के सदस्यों में आदित्य जेतली, शिवम दुआ, यश भाटिया, अंशुल सतीजा, विशाल अग्रवाल, अमन वर्मा, कार्तिक, तुषार, रोहित, निखिल राजपूत, अंकित, कोमल, मुकुल गाबा, पारस शर्मा, नमन चावला, श्याम पालीवाल, रितिक सिंह, अमन वर्मा, पारस धीमान, सरबजीत कौर, प्रिया सहगल, गायत्री शर्मा, शिवम घोष, शिवम कोहरी, स्पर्श, प्रियंका चैधरी, शिवम अरोड़ा, दिव्यांश, नमन शर्मा, शिवांश अरोड़ा, प्रभजोत सिंह, विनीत, रितु अरोड़ा, कृष्णा, सुदीप, हरजीत कौर, सृष्टि आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment