हरिद्वार। वार्ड नं.6 भीमगोड़ा के पार्षद कैलाशचंद्र भट्ट ने क्षेत्र के पूर्व पार्षद पर जल समस्या के समाधान के नाम पर जनता को गुमराह एवं राजनीति करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में कैलाश भट्ट ने आरोप लगाया है कि भीमगोड़ा एवं महादेव नगर में लंबे समय से चली आ रही जलापूर्ति बाधित होने की समस्या के समाधान के लिए वे निंरतर प्रयासों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारी एवं जल संस्थान के अधिकारियों को कई पत्र भी लिखे। कुंभ मेला अधिकारी एवं मेयर को भी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गयी। उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद जलसंस्थान की ओर से 50 नंबर नलकूप पर नई मोटर लगाने का प्रस्ताव भेजा गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व पार्षद सक्रिय हो गए और कुछ लोगों के साथ जलसंस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर झूठा श्रेय लेने के प्रयास में जुटे गए। सत्ताधारी दल से जुड़े होने के बावजूद वे धरना प्रदर्शन कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कैलाशचंद्र भट्ट ने अधिकारियों पर भी दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह कर झूठा श्रेय लेने का काम भाजपा के नेता व कार्यकर्ता कर रहे हैं। लेकिन जनता सब समझती है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment