हरिद्वार। देवभूमि आॅटो रिक्शा मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आॅटों,रिक्शा,ई-रिक्शा,टैक्सी,विक्रम मालिक एवं चालकों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में समिति ने कहा है कि देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण पंचपुरी आॅटो रिक्शा,ई-रिक्शा,विक्रम टैक्सी मालिक एवं चालकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है। पूर्व में दिन भर आॅटो,रिक्शा,विक्रम चलाने के बाद मजदूरी के रूप में मिलने वाली धनराशि से परिवार का पालन पोषण करता था,लेकिन किसी भी प्रकार के वाहन नही चलने के कारण मालिक के साथ साथ चालकों के समझ परिवारों का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही चालकों के सामने की कई तरह की आर्थिक परेशानियों के साथ साथ मानसिक परेशानियाॅ आ खड़ी हुई है। इन दिनों सभी चालक और मालिक विकट वित्तीय संकट में आ चुका है। ऐसे में केन्द्र सरकार इन आॅटो रिक्शा,ई-रिक्शा चालको के कम से कम छह महीने की बैंको की किस्तों में छूट देने के अलावा इस दौरान लगने वाले ब्याज को माफ करने की गुहार लगाई है। कहा ही कहा कि चालकों,व मालिक के सामने उत्तन्न स्थिति के मददेनजर तत्काल आर्थिक सहायता देे। साथ ही इनके बच्चों के स्कूलों की तीन महीने की फीस,बिजली पानी का बिल भी माफ करवाने के सम्बन्ध में अपने स्तर से कारवाई करने की कृपा करें। ज्ञापन की प्रति उत्तराखंण्ड के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को भी भेजकर कारवाई की गुहार लगाई गई है। ज्ञापन भेजने वालों में अध्यक्ष रवि शर्मा,महामंत्री राजकुमार प्रिंस,मोहन राय,दीपक कुमार एवं अन्य शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment