हरिद्वार।नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त गंगा किनारे झोपड़ी में रात के समय अपने मां-पिता के साथ सो रहे दो मासूम बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया,जहां पर उनकी मौत हो गई। मामला उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नंबर-10 का है। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों बच्चों को सांप ने डसा है। हालांकि, पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कनखल(हरिद्वार) के जगजीतपुर निवासी रिंकू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नंबर-10 पर झुग्गी डालकर रहता है। सोमवार की रात रिंकू का पूरा परिवार झोपड़ी में सोया हुआ था। तभी उनकी दूधमुंही बेटी और बड़े बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई। बच्चे जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लग, जिसके कुछ ही देर बाद वो बेहोश होने लग। इससे पूरे परिवार के हाथ-पांव फूल गए। चीख पुकार सुनाई देने पर आस-पास के लोग भी अपनी झोपड़ियों से बाहर आ गए। इसके बाद दोनों बच्चों को जिला असपताल ले जाया गया, जहां शिवम और मुन्नी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुटी रही। पुलिस ने रात में ही दोनों बच्चों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। दोनों बच्चों की अचानक मौत होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने इस बारे में रिंकू से पूछताछ की। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, बस्ती गंगा किनारे है और आस पास झाड़ियां भी हैं। परिवार जमीन पर कपड़ा बिछाकर सो रहा था, इसलिए लोगों में यह चर्चाएं हैं कि दोनों बच्चों को सांप ने डसा है। वहीं, सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment