हरिद्वार। एसजेवीएन के अध्यक्ष व निदेशक नंदलाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 45 लाख का चेक सौंपा। उन्होंने निदेशक आरके बंसल, कार्मिक निदेशक गीता कपूर, सिविल निदेशक एसपी बंसल और वित्त निदेशक एपी सिंह की उपस्थिति में चेक भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एसजेवीएन के कर्मचारी राज्य तथा इसकी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने और उसके कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम रिलीफ फंड में 1 दिन के वेतन के बराबर राशि का अनुदान करने का फैसला किया है। नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन के कर्मचारी कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए पहले ही पीएम केयर फंड में 1 दिन की वेतन का अंशदान दे चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 2 करोड़ की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई है। जिसका उपयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटर अन्य मेडिकल उपकरण निजी सुरक्षा के लिए जनहित में किया जा रहा है। कोविड-19 के फैलाव से निपटने के लिए एसजेवीएन अपनी परियोजनाओं में 48 क्वारिनटीन यूनिट स्थापित की हैं। वहीं एसजेवीएन अपर महाप्रबंधक आशीष पंत ने तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 45 लाख रुपए की सहायता दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस महामारी से लड़ने के लिए एसजेवीएन की ओर से पीएम केयर फंड में भी अब तक 25 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment