हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त एक्कड़ कलां के समीप हुई स्क्रैप कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। सीआईयू की टीम शाहिद के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। इस डिटेल से कारोबारी की हत्या का राज खुलने की संभावना है। पथरी के गांव एक्कड़ कलां स्थित स्क्रैप गोदाम में बुधवार रात शाहिद की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में शाहिद के रिश्ते के भाई अब्दुल सलाम ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस को की गयी शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात बदमाशों व गोदाम से सिलेंडर, एलईडी, मृतक का मोबाइल सहित तांबा चोरी कर ले गए और शाहिद की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों व उसके पास आने जाने वालों की जानकारी जुटा रही है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। मामले में जल्द खुलासा किया जायेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment