हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने युवती के प्रेमी युवक और उसकी एक महिला दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी जनपद छोड़कर उत्तर प्रदेश की ओर भाग निकले हैं। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में उनके मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर से तीन टीमों को गठन किया गया है। बताते चले कि 279 छत्रपति शिवाजी नगर जनपद गवालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती सिडकुल की शिव विहार कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रह रही थी। आरोप है प्रेमी और एक युवती ने तेज साउंड सिस्टम चलाकर सोनम के सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव एक सूटकेस में डालकर बाथरूम में रखने के बाद फरार हो गये। सिडकुल पुलिस ने रविवार रात किराए के कमरे से एक सूटकेस से शव बरामद किया था। पुलिस के अनुसार प्रेमी युवक और एक युवती ने हत्या कर कट्टे और कपडों में लपेट हाथ पांव बांधकर शव बाथरूम में रखा था। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के अनुसार मकान मालिक सुखबीर चैहान उर्फ पप्पू चैहान पुत्र जसवंत सिंह निवासी चैहान मोहल्ला रावली महदूद की शिकायत पर प्रेमी युवक रोहित कुमार पुत्र नीलेश कुमार निवासी चिरैया नवादा बिहार और मंजू कुमारी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी मोध्या फर्रुखाबाद के खिलाफ सोनम की हत्या करने आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की जांच टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment