हरिद्वार। स्वास्तिक संकल्प संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे ने हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर को आॅनलाईन जुआ व अवैध नशे पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष चेतन चैबे ने कहा कि विभिन्न अवैध नशे व आॅनलाईन जुआ के कारण अनेक घर टूट चुके हैं। वर्तमान समय में स्कूली बच्चे इस गिरोह का मुख्य शिकार बन रहे हैं, जिससे उनका वर्तमान व भविष्य दोनांे खराब हो रहा है। उन्हांेने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। जनता को नशे से दूर करने के लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा समय-समय पर नशे के दुष्परिणामों से जनता को बचाने के लिए जन जागरण के कार्य किये जाते रहेंगे, जिसमें जनता का सहयोग सर्वाेपरि है। इस मौके पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए यथाशीघ्र इस संदर्भ में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे, हरिओम कुशवाहा, अमित विक्रम गिरि, मनोज निषाद, हिमांशु वर्मा, मोनू गिरि, पवन शर्मा, कपिल जौनसारी, राणा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment