हरिद्वार। मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य रानीपुर क्षेत्र के गढ़ मीरपुर और रोशनाबाद सहित आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर अनिमितताएं पकड़ी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल स्टोर सील कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल संचालकों को मेडिकल सेंटर से जुड़े दस्तावेज कार्यालय में मंगाए गए हैं। सभी आधा दर्जन मेडिकल संचालको को नोटिस जारी कर दस दिन में दस्तावेज जमा करने की बात कही गई है। मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढ़मीरपुर, रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंचीं। छापेमारी के दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने मेडिकल बंद कर भाग निकले। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गढ़मीरपुर में दो, रोशनाबाद में तीन, और ब्रह्मपुरी में एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल से जुड़े दस्तावेज जमा नहीं करते तब तक मेडिकल स्टोर सील रहेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment