हरिद्वार। कमल मिश्रा-शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर लगने वाले भ्रष्टाचारो के आरोपों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है सभासदों ने पालिका में हो रहे एक और भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति जताई है। 20 जून को नगर पालिका द्वारा दैनिक तय बाजारी का ठेका सभासदों की जानकारी के बिना ही सार्वजनिक विज्ञापन द्वारा अपने चाहिते ठेकेदारों को आवंटित कर दिया गया सभासदो का कहना है की कोरोना जैसी महामारी में जहां हजारों लोगों ने अपना रोजगार खोया है वही लोग अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए छोटे-छोटे कार्य करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए सड़कों पर फल बेचने जैसे काम करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में जब सरकार अनेक योजनाओं द्वारा गरीब मजबूर मजदूरों की सहायता कर रही है अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजबूर एवं गरीब लोगों की सहायता को तत्पर है ऐसे में नगर पालिका शिवालिक नगर में ठेली रेडी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों से तय बाजारी के नाम पर अवैध 20 से 30 तक की वसूली किया जाना सरासर गलत है सभासदों ने ठेके को गलत तरीके से आवंटित करने एवं सभासदों की जानकारी के बगैर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका आवंटित करने का भी विरोध किया है सभासदों का कहना है कि ऐसे समय में इस प्रकार के ठेके द्वारा गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ डाल देना सरासर गलत है सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए तुरंत ठेके को निरस्त करने की मांग की है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment