हरिद्वार। अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने कई केंद्रों पर कम सरकारी गेहूं की खरीद होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पिछले साल की तुलना में कई केंद्रों पर बहुत कम खरीदारी होने पर नोटिस जारी कर केंद्र प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। अपर जिलाधिकारी ने शेष दो सप्ताह में गेहूं की अधिक से अधिक खरीद करने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में अपर जिलाअधिकारी राजस्व एवं वित्त केके मिश्रा गेहूं खरीद केंद्रों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कुंजा बहादुरपुर में 12.5 और सज्जनपुर पीली में मात्र छह मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। बैठक में दीनारपुर, लहबोली व भिक्क्म्पुर केंद्र के प्रभारी कमल दुआ उपस्थित नहीं हुए। इस केंद्र पर भी खरीद बेहद कम होना पाया गया। बैठक में सामने आया कि केंद्र प्रभारी कमल दुआ ने खरीद केंद्र पर गेहूं की खरीद बढ़ाने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया। जिस पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश उप संभागीय अधिकारी को दिए गए। ज्वालापुर खरीद केंद्र प्रभारी रेवाधर की ओर से भी पिछले साल की तुलना में कम खरीद होना सामने आया। उनको भी तत्काल नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। पनियाला एथल बुजुर्ग केंद्रों पर इस साल कोई भी खरीद नहीं होने पर खाद्य नियंत्रक गढ़वाल मंडल को केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह 30 जून तक अधिक से अधिक सरकारी गेहूं की खरीद कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। चेतावनी दी कि अगर शेष 14 दिनों में गेहूं खरीद में लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल लता मिश्रा, नंदन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment