हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त फार्मासिस्ट से बाइक सवार तीन लोग मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने युवकों की तलाश की। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजकीय यूनानी चिकित्सालय पिरान कलियर में फार्मासिस्ट अपनी ड्यूटी करने के बाद जब अपने गांव सुल्तानपुर कुन्हारी लक्सर लौट रहा था कि मरगूबपुर डिग्री कॉलेज से बूढ़ाहेड़ी की तरफ जैसे ही मुड़ा,तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक शिकायतकर्ता की बाइक के आगे लगा दी और जबरन मोबाइल फोन छीन लिया। आरोप है कि तीनों युवक मोबाइल लेकर भाग निकले। चैकी शाहन्तरशाह प्रभारी अशोक कुमार रावत ने बताया कि डिग्री कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। बहादराबाद थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि सलमान अली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन दिन पहले भी दो राहगीरों से बाईक सवारों ने मोबाइल फोन झपट लिए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment