हरिद्वार। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शुरू किए गए परिवार संपर्क अभियान के तहत जगजीतपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, जिला महामंत्री संजय सिंह व पार्षद मनोज परालिया के नेतृत्व में घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का हस्ताक्षर युक्त पत्र परिवार के सदस्यों का सौंपा। इस दौरान पार्षद मनोज परालिया ने कहा कि 18 जून तक चलने वाले अभियान के तहत कार्यकर्ता मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर गरीब जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शनिवार से जगजीतपुर के सभी वार्डो में परिवार संपर्क अभियान की शुरूआत की गयी है। प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों के चलते देश शीघ्र ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कामयाब होगा। इस अवसर पर गौरव रसिक, पार्षद विकास कुमार, प्रदीप मास्टर, कमल प्रधान, अमित वालिया, सन्नी, कमल राजपूत, पंकज, धीमान, नीरज चंचल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment