हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नकदी व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत 4 लाख 30 हजार रूपए है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गणेशा विहार, दक्ष एन्कलेव, रवि विहार, शांतिपुरम कालोनियों में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने कालोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम राईस मिल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों राहुल पुत्र प्रदीप निवासी नई बस्ती सीतापुर ज्वालापुर, शिवकुमार पुत्र बुद्धसिंह निवासी पीठबाजार ज्वालापुर व राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठबाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को थाने लाकर की गयी पूछताछ के बाद आरोपी अजय के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व एक लाख साठ हजार रूपए की नकदी के साथ घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटर साईकिल व आला नकब बरामद कर ली गयी। इस दौरान सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग भी मौजूद रही। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई सुनील रावत, एसआई लक्ष्मी प्रसाद, एसआई देवेंद्र सिंह चैहान, एसआई दीपक चैधरी, कांस्टेबल अमजद, हेमंत, मनमोहन, निर्मल, सतेंद्र आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment