हरिद्वार। एक गाड़ी चालक द्वारा आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर करते हुए एक दरोगा और दो सिपाही को निलम्बित कर दिया है। एलसी बुटौला को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है,क्षेत्र में एक ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में एसओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही दारोगा समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी ने आत्महत्या के इस मामले में लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, हरिद्वार जिले के सिडकुल थानाक्षेत्र में हाथरस(उत्तर प्रदेश) के ड्राइवर राम चरण ने ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। बताया जा रहा है कि ड्राइवर में शनिवार रात पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर यह आरोप लगाया था कि ट्रांसपोर्टर ने उसे बंधक बना लिया है और वह आत्महत्या करने जा रहा है। सिडकुल थाने के दो चेतक पुकिसकर्मियों ने फोन पर ड्राइवर से बात तो की, लेकिन वह मौके पर नहीं गए। सुबह ड्राइवर का शव फांसी पर लटका मिला। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही नाइट अफसर के तौर पर ड्यूटी पर रहे जेल चैकी प्रभारी मोहन कठैत और चेतक पुकिसकर्मी दीपक दानू और भरत नेगी को सस्पेंड कर दिया है। वही प्रशांत बहुगुणा के लाइन हाजिर होने के बाद सप्तऋषि चैकी प्रभारी एलसी बुटोला को सिडकुल का नया एसओ बनाया गया है। बुटोला की जगह पथरी से हाल ही में आये खेमेंद्र सिंह गंगवार को चैकी प्रभारी सप्तऋषि बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन से दरोगा मनोज सिरोला को सिडकुल थाने भेजा गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment