हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज विकासभवन रोशनाबाद के सामने इंदिरा अम्मा भोजनालय परिसर में ‘‘उद्योग सुविधा केन्द्र’’ का दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में उद्योग सुविधा केन्द्र उद्योग एवं कामगारों के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने इसे बेरोजगारों के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा विचार है जिसके क्रियान्वयन में गम्भीरता दिखानी होगी। आने वाले समय में इससे उद्योग एवं लेबर दोनों को फायदा मिलेगा। अन्य राज्यों से लाॅकडाउन अवधि में उत्तराखण्ड वापस आने वाले कामगारों के लिए यह योजना अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना। उद्योग सेवा केन्द्र में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन में अपने कार्यानुभव, स्किल इत्यादि की जानकारी भरकर दी जाएगी, जिसका आॅनलाइन रिकार्ड मेंटेन रखा जाएगा तथा औद्योगिक संस्थानों में मांग के अनुसार पंजीकृत व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल औढाकर तथा तुलसी पौधा भंेट कर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने औपचारिक रूप से सुविधा कार्ड वितरण प्रारम्भ किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती अंजनी रावत, श्री हरेन्द्र गर्ग, श्री जगदीश पाहवा, श्री राज अरोड़ा, श्री गौरव भसीन, श्री अनिल तनेजा, सिडकुल मैन्युफैकचरिंग एसोशिएसन, पीएचडी चैम्बर, विशलाइफ, एमएसएमई के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment