हरिद्वार। ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस में शामिल हुए कपिल अरोरा व नौशाद मलिका का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शामिल होने पर कपिल अरोरा को रानीपुर विधानसभा महासचिव व नौशाद मलिक को ज्वालापुर देहात उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर अंकित चैहान और रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष तनवीर कुरैशी ने कहा कि भाजपा की नीतियों से त्रस्त देश का युवा वर्ग में अब कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ रहा है। शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। युवाओं का विश्वास बीजेपी से हट रहा है और कांग्रेस के प्रति युवाओं की आस्था बढ़ रही है। रवि बहादुर ने कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कपिल अरोरा और नौशाद मालिक के सम्मिलित होने युवा कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करें। शाहनवाज कुरैशी और अरशद ख्वाजा ने कहा कि जनता के बीजेपी से मोह भंग हो रहा है। आने वाला समय कांग्रेस का है। कपिल अरोरा व नौशाद मलिक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर उन्होंने युवा कांग्रेस ज्वाइन की है। संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। इस मौके पर नसीर गौर, सुनील, जोनी, फुरकान आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment