हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के हरिद्वार आगमन पर तीर्थ पुरोहित समाज की समाज सेविका व कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव पूनम भगत ने गंगा जली, प्रसाद व पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से छुटकारा दिला कर प्रदेश में सुख व शांति की मनोकामना मां गंगा से की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब उत्तराखंड वासियों को सरकार की आवश्यकता है तो सरकार पिंजरे में कैद होकर बैठ गई है। जब उत्तराखंड में कोरोना महामारी बीमारी नहीं थी तो सरकार का हेलीकॉप्टर पूरे प्रदेश में घूम रहा था। जबसे उत्तराखंड में कोरोना महामारी ने पैर पसारे हैं। तब से सरकार सड़क से लेकर सदन तक नहीं दिखाई दे रही है। लोगों को जब सरकार की आवश्यकता है तो सरकार सड़कों पर न उतर कर पिंजरे में कैद होकर बैठ गई है। केंद्र की भाजपा सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते राजनीति में मशगूल है। जबकि देश व प्रदेश वैश्विक महामारी के साथ साथ अर्थव्यवस्था को झेल रहा है। लोग बेरोजगार हो गए हैं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है। ऐसे में भी भाजपा की केंद्र सरकार बिहार, बंगाल व अन्य प्रदेशों में रैली करके लोगों को राजनीति में धकेल रही है। पूनम भगत ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। देश व प्रदेश को चलाने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। जिससे देश में आए आर्थिक संकट व कोरोना महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, महानगर महामंत्री बादल गोस्वामी, युवा नेता नितिन तेश्वर, शिवम गिरी, संतोष पांड,े पंडित अनमोल शर्मा आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment