हरिद्वार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा हरिद्वार में राशन वितरण कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने नौंटकी करार दिया। जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि पूरे लॉकडाउन अवधि में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के सभी नेता आइसोलेशन में रहे हैं और आज जब लॉकडाउन खत्म हो गया है। तब वह आइसोलेशन से बाहर आकर राशन वितरण का नाटक कर रहे हैं। जब हरिद्वार की जनता राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रही थी तब इनका कोई अता पता नहीं था और इनके नेता ढूंढे नहीं मिल रहे थे। उत्तराखंड में प्रवासी उत्तराखंड के भाई बहनों का जब हरिद्वार आगमन हो रहा था तब भी यह सभी भूमिगत थे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार कांग्रेस के सभी नेता राशन वितरण का नाटक कर रहे हैं। जिला महामंत्री विकास तिवारी और आदेश सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की इस नौटंकी से कुछ होने वाला नहीं है। प्रदेश का आम आदमी कांग्रेस की असलियत से अच्छी तरह वाकिफ है। राशन वितरण कार्यक्रम से कांग्रेस और उनके नेताओं की कलई खुल गई है। कांग्रेस नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए। बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, जिला मंत्री आशु चैधरी, ललित मोहन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सरदार सिरमौर सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, मंडल अध्यक्ष अमरीश सैनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment