हरिद्वार। जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ कोरोना संकट में सेवा कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व उनकी टीम का शीतल पर्यावरण जन जागृति समिति के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रेखा वाल्मिीकि ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन में थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज के नेतृत्व में थाने के पुलिसकर्मियों ने वारियर की भूमिका निभाते हुए जनता को सुरक्षा प्रदान करने के साथ सेवा कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कदम कदम पर कोरोना के खतरे के बावजूद पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मी दिन रात आमजन को इसके खतरे से बचाने में लगे रहे। सभी के सहयोग व सतर्कता से ही इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है। शीतल चंचल ने पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतर्कता, सजगता व नियमों का पालन कर ही कोरोना को हराया जा सकता है। इस दौरान पुष्पा अनुरागी, प्रियव्रत अनुरागी, कौशल पाल, दीपक, नवीन आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment