हरिद्वार। जनपद में जैसे-जैसे कोरोना पॉजिटिव मिलने से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। गश्त, चेकिंग जैसे रूटीन कार्य छोड़कर पुलिसकर्मी कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। कई थाने कोतवाली तो पुलिसकर्मियों से खाली हो चुके हैं। मंगलवार तक जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या 48 पहुंच गई है। लॉकडाउन के पहले महीने में हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस से कम रही, लेकिन अगले महीने आंकड़ा दहाई में पहुंच गया। प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला जारी है, इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी तक जिले में 209 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें 83 स्वस्थ भी हो चुके हैं। अलबत्ता बाकी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। उनकी निगरानी और आसपास के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जनपद में कुल 48 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का पालन कराने की अहम जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है। इसलिए पुलिस को रूटीन कार्यों से हटकर कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं में पसीना बहाना पड़ रहा है। रानीपुर, सिविल लाइंस रुड़की, मंगलौर व लक्सर जैसी कोतवालियों में कई-कई कंटेनमेंट जोन पड़ रहे हैं। जिस कारण इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा और चेतक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी कंटेनमेंट जोन में लगाया गया है। कंटेनमेंट जोन की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो दूसरे जिलों से फोर्स मंगाना पड़ सकता है। वहीं एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाएं बनी रहे और पुलिस के रूटीन के जरूरी कार्य भी चलते रहें, इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment