हरिद्वार। जनसंघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व उनकी टीम को रूद्राक्ष की माला व सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धा के रूप में अभिनन्दन किया। इस अवसर पर गुलशन खत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के चलते एक तरफ अपराधों पर अंकुश लगाना तो दूसरी तरफ लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने के चुनौतीपूर्ण कार्य को पुलिस विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। उसके लिए वे तथा उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर व प्रदेश प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि मुदुभाषी व जिम्मेदार अधिकारी के तौर पर थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं। जिलाध्यक्ष सुन्दर उपाध्याय व राजकुमार ठाकुर ने कहा कि अपनी कार्यशैली के चलते थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज लाॅकडाउन का पालन कराने में बेहद सफल रहे हैं। इस अवसर पर आकाश खत्री, डा.आरके वर्मा सहित मोर्चे के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व उनकी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment