हरिद्वार। लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल ओर निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आर्थिक गतिवधियां शुरू करने के लिए दी गई छूट के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चार धाम यात्रा खोलने की भी मांग की। सुनील सेठी ने आमजनमानस व व्यापारियो के लिए राहत पैकेज की मांग करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि लाॅकडाउन में सभी कामधंधे बंद रहने से लोग बिलों का भुगतान स्कूलों की फीस चुकाने की स्थिति में नही है। ऐसे में लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल तथा स्कूलों की फीस माफ की जानी चाहिए। सुनील सेठी ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड व हरिद्वार की आर्थिकी का मुख्य आधार है। इसलिए नियमों के पालन के साथ चारधाम यात्रा शुरू की जानी चाहिए। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। आर्थिक दशा सुधरने में महीनों का वक्त लग जाएगा। ऐसे में बिलों के भुगतान व स्कूल फीस माफ होने से लोगों को राहत मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment