हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने आदेश के बाद भी हरियाणा के यात्रियों को कमरा देने के आरोप में पुलिस ने 3 होटल संचालकों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया। मामला हरि की पैड़ी के पास है। पुलिस ने होटल संचालकों को दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। पुलिस के अनुसार जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को हरकी पैड़ी चैकी क्षेत्र के मोती बाजार स्थित मंगलम लॉज, नमामि होटल और हरिहर लॉज में हरियाणा के यात्रियों को एक दिन के लिए कमरे में रुकवाया गया था। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि यात्रियों को 7 दिन के लिए कमरा दिया जाए। और उस दौरान वे होटल में ही रहें। लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र के होटल संचालक इसका उल्लंघन कर रहे थे। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के अंदर रुके हरियाणा के यात्रियों को होटल से बाहर निकाला और उन्हें वापस जाने को कहा। सभी के पास हरियाणा सरकार की अनुमति थी। पुलिस ने तीनों होटलों का पुलिस एक्ट में चालान किया है नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोबारा ऐसा करने पर होटल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा निर्देश दिए गए के सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment