हरिद्वार। बीएचईएल सेक्टर 2 न्यू पंचपुरी मालिक कल्याण समिति के कार्यालय पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों की आम सभा आहूत की गई। आम सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष डीएस मान व संचालन आदेश पंडित ने किया। सभी अध्यक्षांे व यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ आवाहन करते हुए उत्तराखंड के सभी वाहन स्वामी व चालकों की मांग को लेकर आंदोलन की रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। केंद्र व राज्य सरकार से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए उत्तराखंड परिवहन संघ ने संगठन का विस्तार करते हुए टैक्सी मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा, पंचपुरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा, आदेश पंडित, सुनील कुमार कड़च्छ, नावेज अंसारी, बलवीर सिंह, सम्राट आदेश चैहान को सम्मलित किया। सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चालकांे, मालिकों व वाहन स्वामियों की न्यायसंगत मांगो पर शीघ्र विचार कर निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड राज्य में सभी परिवहन चालक व मालक अपनी जीविका संचालित कर सकें। ऋषिकेश विक्रम ऑटो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले राज्य के सभी छोटे-बड़े मोटर व्यवसायियों को संगठित किये जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एकजुटता के साथ सभी मोटर व्यवसायियों को संगठित करना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी, कैब महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवसायी भूखमरी की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में राज्य सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर परिवहन नीति नियमावली में परिवर्तन कर आपदा प्रबंधन के तहत सभी चालको व मालिकों को राहत राशि देने के लिए निर्णय लेना चाहिए। पंचपुरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन महासंघ की अगामी बैठक में रणनीति के साथ आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। कांग्रेस नेता सुनील कुमार कड़च्छ ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन की वजह से रोजगार बंद होने से परिवहन चालक व मालिकों को बेहद कठिन आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह मान ने कहा कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. उत्तराखंड परिवहन महासंघ के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए आगे के संघर्षो में बढ़-चढ़ कर सहयोग करेगी। सामाजिक दूरी के साथ उत्तराखंड परिवहन महासंघ की आम सभा मे सम्मलित हुए मनोज ध्यानी, नवीन रौतेला, फेरु सगवानी, विजय पाल रावत, उमेश चैहान (मिंटू), संजीव कुमार, अमन, सुरेश राणा, पपन, राजकुमार, हरीश अरोड़ा, पंकज चैहान, प्रिंस लोहट, राजेश भट्ट, चंद्रकांत शर्मा, बंटी भाटिया, आजम अंसारी आदि ने भी परिवहन महासंघ की सभा को संबोधित किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment