हरिद्वार। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आत्मा योजना के माध्यम से विकास खण्ड खानपुर एवं लक्सर मे लिंग वर्गीकृत एवं सामान्य सीमन का शुल्क एक हो गया है। उत्तराखण्ड सरकार एवं सेक्सिनों टैक्नोलाजी अमेरिका के मध्य हुये समझोते के तहत 1150रू0 की दर से पशुलोक प्रक्षेत्र मे लिंग वर्गीकृत वीर्य का उत्पादन कर यूएलडीबी को उपलब्ध करा रही है। देशी नस्ल के (साहिवाल,गिर,मुर्रा,आदि) के सीमन मे भारत सरकार द्वारा रू0390 का अंशदान, उत्तराखण्ढ सरकार द्वारा सभी प्रकार के सीमन मे रू0400 का अंशदान तथा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा काॅपरेट सोशियल रिस्पोन्सीविलटी के तहत प्रदत्त धनराशि से रू0 160 का अंशदान इस प्रकार अभी तक रू0 220 की धनराशि से जनपद हरिद्वार मे लिंग वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जा रहा है। आत्मा द्वारा प्रदत्त धनराशि से उक्त गर्भाधान का कार्य मात्र रू0 100 मे किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी सी रविशंकर,मुख्य विकास अधिकारी विनित तोमर एवं परियोजना निदेशक आत्मा का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment