हरिद्वार। नगर कोवताली पुलिस ने गत दिवस हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि शनिवार रात उत्तरी हरिद्वार के चित्रकूट घाट पर एक चिलम पीने के विवाद में पांच नशेड़ी युवकों ने मिलकर एक फक्कड़ साधु की हत्या कर दी रविवार को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों में से चार को अदालत ने जेल भेज दिया है। रविवार को छह लोगों के नाम इस हत्याकांड से जुड़े थे। गौरतलब है कि शनिवार की रात को सप्तऋषि के चित्रकूट घाट के समीप पंजाबी बाबा नाम से जाना जाने वाले फक्कड़ बाबा के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। नशे की लत के कारण युवकों ने मारपीट की थी। जिसमें पंजाबी बाबा उर्फ फक्कड़ बाबा की रविवार को मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए अंकित सैनी निवासी रानी गली भूपतवाला, चिंटू यादव, उत्तम बस्ती भूपतवाला, शेखर और केशव दूधिधाबंद और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। घटना के वक्त मौजूद फक्कड़ शंकर गिरी का कहना था कि छह युवकों ने मारपीट की थी। पांच आरोपियों के बयान लेने के बाद पुलिस ने छठे व्यक्ति को क्लीनचिट दे दी है। आरोपियों ने बताया कि छठा युवक बीचबचाव करा रहा था। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हत्याकांड में पांच ही आरोपी शामिल थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment