हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस टीम ने 760 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उसने पूछताछ में चरस तस्करी के धंधे से जुड़े कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सप्लाई करने के उद्देश्य से चरस लेकर आया था। बीते कुछ दिनों से कनखल पुलिस को लगातार चरस क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही थी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास से कार सवार युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी में 460 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम विकास मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा निवासी गुरूबाक्ष बिहार कनखल बताया आरोपी के पिता की घर के पास ही केमिकल की फैक्ट्री है। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment