हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने साइकिल चलाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि पर विरोध जताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी व गरीब विरोधी फैसले कर रही है। जिस तरह से सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की है और उसी के साथ साथ बसों के भाड़े में भी वृद्धि की है। उससे आम आदमी की कमर टूट गई है। सरकार के जनविरोधी फैसलों से महंगाई लगातार बढ़ रही है। लाॅकडाउन के चलते रोजगार गंवा चुके आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। लेकिन सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार पेट्रोल डीजल के बढ़ाए गए दामों को तत्काल कम करे। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment