हरिद्वार। यूटयूब व एलबम सांग व सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले एक्टर आकिब मंसूरी ने धर्मनगरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिये। राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार लगातार राज्य की जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए समय-समय पर शासन प्रशासन के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। आकिब मंसूरी ने अपील करते हुए कहा कि आवश्यक काम हो तो घरों से बाहर निकले। अनावश्यक रूप से सड़कों पर कतई भी ना निकलें। उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क सोशल डिस्टेन्सिंग बार-बार हाथ धोने जैसी प्रक्रिया को अपनाते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। शरीर को मजबूती प्रदान करने के लिए पौष्टिक आहार इम्युनिटि बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो का इस्तेमाल अधिक से अधिक करना चाहिये। आकिब मंसूरी ने कहा कि जल्द ही यूटयूब व सांग एल्बम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का काम भी कलाकारों द्वारा किया जायेगा। युवाओं को भी अपनी भागीदारी इस कोरोना संक्रमण की जंग में निभाये जाने की आवश्यकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment