हरिद्वार। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मामले को लेकर शिवालिक नगर के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती जिम में हुई थी। पुलिस के मुताबिक बिजनौर निवासी एक युवती हरिद्वार जिले के सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। वह रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में किराये के मकान में रहती है। युवती का कहना है कि डेढ़ साल से वह एक जिम में जाती है, जहां एक साल पहले शिवालिकनगर में कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले नितिन शर्मा से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। युवती का आरोप है कि कुछ ही दिन बाद नितिन उसके घर आया और उससे शादी करने का इरादा जाहिर किया। इसके बाद वह युवती के कमरे में आने-जाने लगा। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। कुछ दिन बाद नितिन ने युवती से बात करनी ही बंद कर दी। युवती ने उसे फोन कर शादी करने के लिए कहा तो नितिन ने शादी से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। बीते मंगलवार को युवती रानीपुर कोतवाली पहुंची, जहां उसने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर बुधवार को आरोपित नितिन शर्मा निवासी सी कलस्टर शिवालिकनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment