हरिद्वार। अनलाॅक एक के दौरान दुकानों के खुलने के तय समय के बाद भी दुकानों के खुले रहने की सूचना पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात को मोबाइल की दुकान और रेस्टोरेंट के खुले मिलने पर दोनों दुकानों के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार गुरुवार शाम सात बजे के बाद भी रेलवे स्टेशन के पास पुरुषार्थी मार्केट के पास रेस्टोरेंट खुला मिला। यहां भोजन बनाया और खिलाया जा रहा था। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक कोमल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी हनुमानगढ़ी कनखल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर रेलवे रोड शिवमूर्ति के पास ओम साईं टेलिकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान खुली थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment