हरिद्वार। लॉकडाउन में छूट का निर्धारित समय खत्म होने के बाद घर लौट रहे तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया और स्कूटी सहित खड़खड़ी पुलिस चैकी ले आई, जिस पर भाजपाइयों ने चैकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और अपने साथियों को स्कूटी समेत छुड़ाकर ले गए। एसएसपी ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। रविवार देर शाम सात बजे के बाद हिल बाईपास से लौट रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को खड़खड़ी चैकी पर तैनात एक दारोगा ने रोक लिया। दारोगा ने सात बजे के बाद युवकों से बाहर घूमने की वजह पूछी तो वह उलझ पड़े। जिस पर दारोगा तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस चैकी ले आया। चूंकि तीनों युवक भाजपा से जुड़े थे, इसलिए सूचना मिलने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर पुलिस चैकी पहुंच गए। उन्होंने चैकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान दारोगा से उनकी नोकझोंक हुई। उसी दौरान भाजपाई अपने तीनों साथियों को छुड़वाकर चलते बने। इतना ही नहीं पुलिस के कब्जे में ली गई स्कूटी भी भाजपा कार्यकर्ता ले गए। सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सीओ सिटी अभय सिंह को इस मामले की जांच सौंप दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment