हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मौहल्ला चाकलान स्थित दुकान पर रिफाइंड तेल के बकाया पैसे मांगने पर दुकानदार ने एजेंसी के कर्मचारी को तमंचा दिखाकर भगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा तो आरोपित फरार हो गया। उसके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर सराय रोड पर कनखल निवासी अमित कुमार की घी, रिफाइंड की एजेंसी है। वहीं ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में रामलीला ग्राउंड के पास नौशाद उर्फ गुड्डू की एचआर ट्रैडर्स के नाम से किराने और सिटी आप्टीकल्स के नाम से चश्मे की दुकान है। दुकानदार पर एजेंसी के करीब 12 हजार रुपये बकाया चले आ रहे हैं। गुरुवार को एजेंसी कर्मचारी मृगांक पैसे लेने के लिए दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि नौशाद उर्फ गुड्डू ने पैसे देने के बजाय मृगांक को तमंचा दिखाया और डरा धमका कर भगा दिया। मृगांक ने एजेंसी पहुंचकर पूरी कहानी मालिक अमित को बताई। जिसके बाद गोल गुरुद्वारा से पार्षद अनुज सिंह के साथ मृगांक ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। चेतक पुलिस उसकी दुकान पर पहुंची तो गुड्डू फरार हो गया। पुलिस उसके भाई को कोतवाली ले आई। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपित गुड्डू को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment